शरीर की गंदगी(body toxin) की सफाई -100 में से सिर्फ 5% लोग ही ऐसे है जो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते है।
बाकि बचे 95% लोग आज कब्ज और पेट में जमी गंदगी से होने वाली समस्याओ से ही जूझ रहे है और ये सारी देन है बदलती लाइफ स्टाइल की । कब्ज होना और गैस बनना ये समस्याएँ आजकल बहुत ही आम हो चुकी है।
पूरी दुनिया के प्रत्येक घर में ये समस्या आपको देखने को मिल जाएगी। कब एक कब्ज एक बवासीर का रूप लेकर शरीर में प्रकट हो जाए किसी को कुछ नही पता।
इस भागती हुई जिन्दगी में हम स्वास्थ्य को भूल चुके है। सबको जल्दी है किसी को ट्रेन पकडनी है तो किसी को बस, किसी को ऑफिस का काम पूरा करना है तो किसी को घर का, चारों तरफ सिर्फ दौड़ ही दौड़। पर इस दौड़ में हमने बहुत कुछ पीछे छोड़ा है और ये जीवन की सचाई है।
जिस शरीर से हम सब कुछ कार्य कर रहे होते है वो आखिर किसका शरीर है?
अगर वो शरीर हमारा है तो क्या हमे अपने शरीर की कार्य प्रणाली को नही जानना चाहिए ? क्या हमे ये नही जानना चाहिए कि हमारा भोजन कैसे पचता है? कैसे हमारे शरीर के अंग काम करते है? कौनसी शक्ति है जो इन सबको चला रही होती है?
जरा सोचिये, आज के इस पिछड़े हुए दौर में अगर हमे स्वस्थ रहना है तो हमे शरीर के बारे में थोडा-बहुत ज्ञान होना आवश्यक है। ये ज्ञान ही हमे बड़े रोगों से बचाएगा। भले ही किसी व्यक्ति के पास किसी रोग को ठीक करने के लिए लाखो रूपए न हो लेकिन अगर उसे ये ज्ञान है कि रोग शरीर में कैसे पनपते हैं और उसकी शुरुआत कहा से होती है तो मात्र इतना जान लेने से ही व्यक्ति बड़े और गंभीर रोगों से बचा रहता है।
आज आयुर्वेद के बारे में भले ही हम बहुत अच्छी-अच्छी बाते करके इस वातावरण में स्वस्थ रहने की कितनी भी कोशिश कर लें, पर कहीं न कहीं वो जहर वो गंदगी हमारे अन्दर जमा होती ही है। चाहे वो बाहर से आने वाली सब्जी हो या बाहर से आने आने वाला दूध, खाने वाला गेंहू हो या पीने वाला पानी। आखिर कितना बचोगे? गंद तो इकट्ठा होगी ही।
हमे बस ये प्रयास करते रहना है कि गंद हमारे शरीर में रुकने ना पाए। उसके लिए सप्ताह में 2 से 3 बार हमे उसकी सफाई अवश्य करनी चाहिए और आयुर्वेद में सफाई करने के बहुत से उपाय बताये गये है। कुछ उपाय किसी की देखरेख में करने पड़ते है तो कुछ स्वयं घर पर ही आसानी से किये जा सकते है।
अभी आपको एक अद्भुत उपाय बताया जा रहा है जिसकी मदद से आप भयंकर से भंयकर पेट में जमी हुई गंदगी को सिर्फ 3 प्रेशर से ही बाहर निकाल सकते है। तीसरे प्रेशर में पाखाने से पानी बाहर आता है जिससे ये पता चलता है कि गंदगी पूरी तरह से बाहर निकल गई है ।
ये उपाय हजारो लोगों पर आजमाया जा चुका है और कभी-भी इसका वार खाली नही जाता है।
वह उपाय है “त्रिफला योग“, जिसे बनाना और इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए। ज्यादातर लोग इसका पूर्ण लाभ नही ले पाते है क्योंकि आयुर्वेद में हर चीज को खाने का एक तरीका होता है। यानि उसके प्रोटोकॉल के हिसाब से अगर उसे खाया जायेगा तो वो पूर्ण लाभ देगी अन्यथा नही।
दवा एक है मगर उसे अलग-अलग समय पर खाने से दवा अलग-अलग असर दिखाएगी। जैसे खाली पेट खाने से अलग असर, खाना खाने के तुरंत बाद खाने से अलग असर और खाने के एक घंटे बाद खाने से दवा अपना अलग-अलग असर शरीर में दिखाएगी।
त्रिफला से आज हर कोई वाकिफ है पर ज्यादातर लोग ये नही जानते की त्रिफला को कौनसे अनुपात में बनाया जाए और किस तरह से इसका सेवन किया जाए । अलग-अलग अनुपात में बना त्रिफला अलग-अलग असर शरीर में दिख़ाता है। जैसे रेडिएशन जैसी गंभीर बीमारी में 1:1:1 अनुपात वाला यानि समान मात्रा वाला त्रिफला असर करता है।
पेट की गंद को साफ़ करने के लिए 1:2:3 और 1:2:4 अनुपात वाला बना त्रिफला बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है।
1:2:4 अनुपात यानि हरड 100 ग्राम, बहेडा 200 ग्राम और आंवला 400 ग्राम होता है।
इसी अनुपात में इसे बनाकर सुबह खाली पेट इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस त्रिफला को आप घर पर भी बना सकते है पर डाली जाने वाली सामग्री शुद्ध और सही होनी चाहिए। इस त्रिफला को बनाने में आपका समय खर्च ना हो उसके लिए हमने स्वयं इस त्रिफला अमृत को तैयार किया है ताकि इस मिलावट वाले दौर में हम इस टूल का इस्तेमाल करके समय-समय पर अपने पेट की सफाई कर सकें।