इस 1 घरेलु चीज से आप बढ़ा सकते हैं अपनी सेक्स पावर (Sex Power)

आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है इलायची के बारे में कि कैसे इलायची से आप बढ़ा सकते हैं अपनी सेक्स पॉवर (Sex Power)। दोस्तों इलाइची पुरुषों में यौन क्षमता (Sex Power) बढ़ाने के लिए रामबाण है। यौन क्षमता (Sex Power) का बेहतर होना दाम्पत्य जीवन का न सिर्फ पूर्ण करता है बल्कि प्रेम की भावना को और भी मजबूत करता है। इसे बेहतर करने के लिये सही खानपान व नियमित व्यायाम बेहद जरूरी होता है। लेकिन इसके अलावा भी प्रकृति में भी ऐसी कई चीजें हैं जिनके सेवन ये यौन क्षमता (Sex Power) को बढ़ाया जा सकता है। कमाल की बात तो यह कि ये गुणकारी चीजें आराम से मिल सकती हैं और इनका प्रयोग भी आसान होता है। इसमें से एक चीज़ है, इलाइचीतो चलिये जानते है कि इलाइची कैसे यौन क्षमता बढ़ाने में मददगार होती है - भारतीय मसाले में कीमती और मसालों की महारानी कही जाने वाली इलायची के इस्तेमाल से कामेच्छा को बढ़ाया जा सकता है। इलायची का सेवन आमतौर पर सांस और मुंह को साफ रखने के लिए अथवा मसाले के रूप में किया जाता है। यह दो प्रकार की होती है, हरी या छोटी इलायची व बड़ी इलायची। इलायची को वाजीकरण नुस्खे (Sex Power Enhancer) के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इलायची एक ऐसे टॉनिक के रूप में भी काम करती है जिससे कामोत्तेजना में वृद्धि होती है। यह शरीर को ताकत प्रदान करने के साथ-साथ असमय स्खलन व नपुंसकता की समस्या से भी मुक्त कराने में सहायक होती है। दोस्तों इसका सेवन करने के लिये दूध में इलायची डालकर उबालें। ठीक से उबल जाने के बाद इसमे थोड़ा शहद मिलाएं और नियमित रूप से रात को सोते समय इसका सेवन करें। इसके नियमित सेवन से यौन क्षमता (Sex Power) में इज़ाफा होता है और दामपत्य जीवन सुखमय बनता है।
दोस्तों यह यौन क्षमता (Sex Power) बढ़ाने के आलावा और भी काम में आती है -
मूँह के छाले – मुंह में छाले की समस्या को दूर करने के लिये बड़ी इलायची को महीन पीसकर उसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर जीभ पर रखने से छाले दूर होते हैं। लेकिन रात के समय इलायची न खायें इससे खट्टी डकारें आने की शिकायत हो सकती है। साथ ही महिलाओं को इसका अधिक सेवन नहीं करना चाहिये क्योंकि इसके अधिक सेवन से महिलाओं में गर्भपात होने की भी संभावना होती है। मुंह की बदबू होती है दूर - सभी जानते हैं कि इलायची खाने से मुंह की बदबू दूर होती है लेकिन क्या यह सोचा है कि मुंह से बदबू क्यों आती है। दरअसल पेट खराब होने के कारण मुंह से बदबू आने लगती है। हरी इलायची खाने से पेट का हाजमा ठीक होता है साथ ही इसमें मौजूद एक ताकतवर एंटीबैक्टेरियल रसायन की वजह से मुंह की बदबू भी खत्म होती है। दोस्तों यह समस्या को जड़ से निकालने में मदद करती है। इसका नियमित सेवन करने के लिए कोई टिप की आवश्यकता नहीं है। हर बार भोजन के बाद इलायची खाना शुरु कर दें। इसके अलावा सुबह उठते ही केवल इलायची की चाय यानी इलायची को पानी में उबालकर एक कप पिएं। इससे आपका हाजमा ठीक हो जाएगा। पाचन की प्रक्रिया को करती है दुरुस्त - कभी यह सोचा है कि भोजन के बाद इलायची को सौंफ के साथ ही क्यों खाया जाता है? दरअसल इलायची में मौजूद तत्व हाजमें की प्रक्रिया को गति को तेज करने में सहायक होते हैं। इलायची पेट की अंदरूनी लाइनिंग की जलन को शांत करती है। हृदयशोथ और उबकाइयां आने के एहसास को दबाती है। यह म्यूकस मैंब्रेन की दाह को शांत करने तथा उसे ठीक से काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए जानी जाती है। यह ऐसिडिटी के लक्षणों को भी कम करती है। आयुर्वेद में तो यह पेट के पानी और वहां मौजूद वायु को ठीक करने वाली मानी गई है। बदहजमी, पेट फूलना, गैसेस जैसी समस्या से निपटने के लिए हरी इलायची, खड़ा धनिया, लौंग, सुखी अदरक को मिलाकर पीस लें और गर्म पानी के साथ एक चम्मच लें। बदहजमी के कारण उठे सिरदर्द में हरी इलायची की चाय फायदा करती है। दोस्तों हरी इलायची को हम केवल मुंह साफ करने वाले मसाले के तौर पर जानते हैं। हमारी रसोई में यह हमेशा विद्यमान रहती है। इसके कुछ फायदों के बारे में भले ही हमें जानकारी हो लेकिन क्या हमें यह जानकारी है कि दूध और इलायची के संयोग से एक सशक्त वाजीकरण नुस्खा (Sex Power Enhancer) तैयार होता है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस लेख को जरुर शेयर कर दीजिये ताकि सब लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके और वो अपना उपचार स्वयं कर सके। धन्यवाद ! ये भी पढ़ें वीर्य को फेविकोल की तरह गाढ़ा करने और सेक्स टाइम बढ़ने के 3 अद्भुद नुस्खे
Back to blog
1 of 3